चांडिल : चांडिल प्रखंड के चाकुलिया निवासी अनूप टुडू का सोमवार की रात को निधन हो गया। मंगलवार सुबह अनूप टुडू (50) के निधन की खबर से पूरे चांडिल क्षेत्र में शोक की लहर है। आज पैतृक गांव चाकुलिया में उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जायेगा। बता दें कि अनूप टुडू पिछले कुछ महीनों से किडनी की बीमारी से ग्रसित थे और उनका डायलिसिस चल रहा था। डॉक्टर ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट करने की सलाह दी थी। वह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के फुफेरे भाई थे।
अस्वस्थता के बावजूद अनूप टुडू खेती बारी से लेकर घर के सारे काम कर लेते थे। सोमवार की शाम को अचानक तबीयत बिगड़ने लगी तो उन्हें तामोलिया स्थित ब्रह्मानंद हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया। मालूम हो कि दो साल पूर्व उनके मंझले भाई का भी किडनी की बीमारी के करण देहांत हो चुका है और बड़े भाई कपूर बागी भी इसी बीमारी का सामना कर रहे हैं। अनूप सबसे छोटे भाई थे।
Advertisements