नई दिल्ली : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खास शूटर राजन की हत्या कर दी गई है. शव को जलाकर हरियाणा के यमुनानगर में ठिकाने लगाया गया है. राजन लॉरेंस गैंग का खास शूटर बताया जाता है. इसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इस हत्या के पीछे बंबीहा गैंग का हाथ है और आतंकी गैंगस्टर अर्श डल्ला के इशारे पर इस वारदात को अंजाम दिया गया है. बताते चलें कि राजन कुरुक्षेत्र का रहने वाला था. उसे लॉरेंस बिश्नोई का खास शूटर माना जाता था. बंबीहा गैंग के लोगों ने हरियाणा के यमुना नगर में पहले गोली मारी, फिर जलाकर मार डाला है।
हरियाणा पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि विदेश में बैठकर बंबीहा गैंग की कमान संभाल रहे गैंगस्टर लकी पटियाल और कनाडा में बैठे गैंगस्टर और खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला ने बिश्नोई गैंग के शूटर राजन की हत्या करवाई है. सोशल मीडिया पर इसकी जिम्मेदारी भी ली है. बंबीहा गैंग ने पोस्ट लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी को चैलेंज करते हुए लिखा है- सिद्धू मूसेवाला को बिना कसूर के मारा. कनाडा में सुक्खा दुनुके को भरोसे में लेकर उसकी हत्या करवाई. हमने सुक्खा के मर्डर का बदला ले लिया. जल्द सबका हिसाब होगा।
Advertisements