दिल्ली। कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी के बाद टिल्लू ताजपुरिया की हत्या में शामिल योगेश टुंडा की शादी शुक्रवार को विकासपुरी स्थित आर्य समाज मंदिर में हुई। गैंगवार की आशंका के चलते मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात थे। शादी में योगेश और उसकी प्रेमिका नीतू की ओर से केवल 90 लोग शामिल हुए। मंदिर के अंदर पुलिस की निगरानी में शादी की सभी रस्में पूरी की गई। टुंडा की प्रेमिका का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। उसने ही कोर्ट में याचिका लगाई थी कि योगेश को शादी के लिए पैरोल दी जाए। इसके बाद कोर्ट ने शादी के लिए छह घंटे की पैरोल दी थी।
योगेश टुंडा ने दिल्ली में विकासपुरी के आर्य समाज मंदिर में अपनी प्रेमिका नीतू सिंह से शादी की। मंदिर की बुकिंग भी नीतू ने ही कराई थी। वह दिल्ली के खानपुर इलाके की रहने वाली है। हालांकि, इस शादी के लिए नीतू की मां तैयार नहीं थी, लेकिन नीतू ने कहा कि वह बालिग है और योगेश टुंडा से प्यार करती है। टुंडा के वकील ने कोर्ट को बताया कि दोनों पिछले 9 साल से रिश्ते में हैं। शादी के बाद टुंडा को फिर से तिहाड़ जेल भेज दिया गया। पहले ये शादी 17 जनवरी को होनी थी।
शादी में दोनों पक्षों की ओर से 90 लोग शामिल हुए थे। इनकी सूची योगेश के परिजनों ने पुलिस को पहले ही दे दी थी। इस सूची के अनुसार ही पुलिस ने शादी में शामिल होने पर लोगों के पहचान संबंधित दस्तावेज देखकर शादी में प्रवेश दिया। इसके साथ ही समारोह में मंदिर के अंदर बनी व्यवस्थाओं के अलावा किसी भी अन्य व्यवस्था के लिए आए किसी को प्रवेश नहीं दिया गया। ज्ञात हो कि वर्ष 2023 के मई में तिहाड़ जेल में एक गैंगवार में कुख्यात गैंगस्टर सुनील मान उर्फ टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी गई थी। इसे योगेश टुंडा ने ही अंजाम दिया था। योगेश ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर लोहे की नुकीली रॉड से ताजपुरिया पर ताबड़तोड़ वार किए थे। दरअसल ताजपुरिया ने कोर्ट में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या की थी, जिसका योगेश टुंडा ने बदला लिया। योगेश टुंडा लॉरेंस बिश्नोई गैंग में है और अब जितेंद्र गोगी के नाम पर बने गैंग का सरगना है। सूत्रों की मानें तो टुंडा ने शादी के बाद होने वाले रीति-रिवाजों के लिए अंतरिम जमानत की मांग की है। हालांकि, अदालत ने उसे अभी जमानत नहीं दी है।
Advertisements