गिरिडीह : डुमरी उपचुनाव का तीसरे राउंड का मतगणना का रिपोर्ट भी सामने आया, और तीसरे राउंड में जेएमएम प्रत्याशी बेबी देवी एक बार फिर 2609 वोट से आगे अपना बढ़त बढ़ाए हुए है। जबकि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी उनसे काफी पीछे चल रही है। जारी आंकड़ों के अनुसार जेएमएम प्रत्याशी बेबी देवी को 11495 वोट मिले, जबकि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 8805 वोट मिले, वही aimaim प्रत्याशी अब्दुल मोबिन रिजवी को ही महज़ 488 वोट मिले।
Advertisements