संवाददाता जादूगोड़ा : जादूगोड़ा के नवरंग मार्केट स्थित सरकारी शराब दुकान के सेल्समैन की रवैया से स्थानीय लोगो मे भारी नाराजगी है। आय दिन सेल्समैन ग्राहकों से उलझते एवं कइयों को मारने की धमकी तक दे बैठते है। वही अब ताजा मामला रविवार की है जब जादूगोड़ा के एक वेक्ति द्वारा शराब दुकान पर बियर खरीदने को लेकर गया तो उससे शराब दुकान के सेल्समैन द्वारा प्रिंट रेट से अधिक मांगा गया।
https://www.facebook.com/share/v/Tuk2uaof5k2RLk7N/?mibextid=qi2Omg
जिसका विरोध करने पर सेल्समैन द्वारा ग्राहक के साथ अभद्र व्यवहार किया गया और ग्राहक को पीटने का भी बात कही गयी। जिसके बाद इस मामले की शिकायत अबकारी विभाग के कमिश्नर बिमला लकड़ा से किया गया। इस बारे में आबकारी विभाग के कमिश्नर ने कहा कि जादूगोड़ा के नवरंग मार्केट स्थित शराब दुकान के सेल्समैन की कई बार शिकायत मिली हैं। अब उसके विरुद्ध विभाग द्वारा कार्यवाही किया जाएगा।
https://www.facebook.com/share/v/Tuk2uaof5k2RLk7N/?mibextid=qi2Omg
जानकारी के अनुसार बता दे कि इससे पूर्व कई बार इस शराब दुकान के सेल्समैन की शिकायत जादूगोड़ा थाना में भी किया गया है जबकि कई बार पुलिस के द्वारा भी सेल्समैन को कड़ी फटकार भी लगाया जा चुका है। जिसके बावजूद सेल्समैन द्वारा अपने हरकतों में किसी प्रकार की सुधार नही किया गया। इस बारे में स्थानीय निवासी सह भाजयुमो जादूगोड़ा मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह ने कहा कि यह शराब दुकान एक गली में स्थित है। जहाँ से रोजाना महिलाओं समेत कई अन्य लोगो का आना जाना लगे रहता है।
कई इस तरह की घटना भी सामने आया कि शराब दुकान के बाहर खड़े शराबियो को देख महिलाएं घर जाने से भी कतराते है। हालांकि इस जगह से शराब दुकान को हटाए जाने को लेकर जिला के उपायुक्त को लिखित शिकायत किया जाएगा।