जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के सोपोडेरा स्थित सिद्धो-कान्हू मैदान के पास रहने वाले अभिषेक मेडिकल के संचालक राज किशोर के घर देर रात तीन नशेड़ी युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। आधी रात को बाइक से पहुंचे ये युवक खुद को घायल बताकर इलाज कराने का दबाव बनाने लगे। उस समय मेडिकल बंद था, इसलिए राज किशोर ने उन्हें सुबह आने की सलाह दी। इस पर युवक भड़क उठे और गाली-गलौज करते हुए घर के गेट पर लगी प्लास्टिक शीट तोड़ डाली।

सूत्रों के अनुसार, युवकों ने राज किशोर को धमकी देते हुए कहा कि यदि वे घर से बाहर निकले तो उन्हें गंभीर अंजाम भुगतना पड़ेगा। कुछ देर तांडव मचाने के बाद तीनों युवक वहां से फरार हो गए।
घटना के बाद राज किशोर ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस की गश्ती टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। CCTV फुटेज में करीब 15 मिनट तक तीनों युवकों का हंगामा स्पष्ट रूप से रिकॉर्ड हुआ है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, इस क्षेत्र में नशेड़ियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। पास स्थित मैदान में अक्सर युवक ब्राउन शुगर का सेवन करते देखे जाते हैं और रात के समय उत्पात मचाते हैं। बताया जा रहा है कि तीनों युवकों में से एक बाइक से गिरकर घायल हो गया था, इसी वजह से वे आधी रात को इलाज कराने पहुंचे थे।
फिलहाल पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है और पूरे मामले की जांच जारी है।



