जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गदडा के पूजा सामग्री के गोदाम में भीषण आग लग गई है, देखते ही देखते आग नें विकराल रूप ले लिया. घटना के बाद आसपास के घर के लोगों में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास जारी है. तेज हवाओं के चलते आग कि लपटे अगल-बगल घरों में भी लगने का डर बना हुआ है, वहीं कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही है, आग कैसे लगी यह पता नहीं चल पाया, इस आग से लाखों का नुकसान का आशंका जताई जा रही है।
Advertisements
