जमशेदपुर : जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत एनएच 33 पर पलासबनी के पास गुरुवार सुबह एक अज्ञात वाहन ने सड़क पार की रही अधेड़ महिला को अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला सड़क पर दूर जा गिरी. घटना को अंजाम देने के बाद वाहन मौके से फरार हो गया. इधर,घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.महिला की पहचान 50 वर्षीय बिसोका मार्डी के रुप में की गई. बिसोका पलासबनी के श्रीगुट्टू गांव की रहने वाली थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार बिसोका सुबह 9 बजे किसी काम से जा रही थी. सड़क पार करने के दौरान एक अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस वाहन की पहचान में जुट गई है. इधर परिजनों के बयान पर अज्ञात वाहन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
Advertisements