नीरज कोलकाता और चांद आरा से गिरफ्तार, बागबेड़ा और मानगो फायरिंग में अलग अलग अपराधी दबोचे गए
जमशेदपुर : बागबेड़ा में विजय उर्फ मोनू पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने बीते दिनों मुख्य साजिशकर्ता कन्हैया सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इधर, पुलिस ने मोनू पर फायरिंग करने वाले मो चांद को भी बिहार के आरा से गिरफ्तार किया है वहीं पुलिस ने नीरज दुबे को भी गिरफ्तार किया है. इसके अलावा मानगो में गुड्डू पांडे के घर पर भी फायरिंग करने वाले सिंटू सिंह और दो अन्य भी पुलिस के हत्थे चढ़े है. हालांकि, पुलिस ने गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है. अभी ऐसा कुछ नहीं है.
सूत्रों की माने तो कन्हैया सिंह को गिरफ्तारी के बाद से ही पुलिस की एक टीम मो चांद की तलाश में बिहार गई हुई थी. बिहार के आरा से मो चांद और पश्चिम बंगाल से नीरज दुबे को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा मानगो में गुड्डू पांडे पर फायरिंग करने वाले सिंटू भी मोनू पर फायरिंग करने के दौरान मौजूद था. वहीं दो अन्य की गिरफ्तारी में गुड्डू पांडे पर फायरिंग करने वाले डेविड टोप्पो और सुनील रजक का नाम सामने आ रहा है. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. जल्द ही पुलिस मामले का खुलासा करेगी. उन्हें जुगसलाई थाना में रखा गया है.
टाटानगर स्टेशन पार्किंग में नीरज पर फायरिंग के बाद से उसने शहर छोड़ दिया था. सूत्र बताते हैं कि नीरज बिहार के बड़े गिरोह से संपर्क में था और बहुत जल्द वह स्टेशन में अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा को वापस नाम पाने के लिए किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर चुका था. उससे पहले ही मोनू पर फायरिंग में उसका नाम आ गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसकी सारी योजनाओं पर पानी फेर दिया.