जमशेदपुर : टेल्को पुलिस ने एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में टेल्को खडंगाझार निवासी नविंद्र सिंह, सूरज सिंह उर्फ पाजी, बिरसानगर जोन नंबर सात का रहने वाला हरप्रीत सिंह उर्फ अमन और गोलमुरी गाढ़ाबासा निवासी करिया पुष्टि उर्फ राहुल शामिल है. पूरे मामले का खुलासा एएसपी सिटी शुभांशु जैन ने बुधवार को गोलमुरी थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया. उन्होंने बताया कि मंगलवार को एसएसपी के निर्देश पर क्षेत्र में आपराधिक गतिविधि नियंत्रण हेतु विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा था. हुडको डैम के पास पुलिस टीम ने जांच के क्रम में एक स्कूटी पर तीन लोगों को देखा. पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया परंतु वे भागने लगे, इसके बाद पुलिस ने उन्हें घेर कर पकड़ लिया।
संदेह के आधार पर जब उनकी स्कूटी की जांच की गई तो डिक्की में रखा 650 ग्राम गांजा बरामद हुआ. तीनों से पूछताछ के क्रम में उन्होंने दो स्थानों पर चोरी करने का
खुलासा किया. पुलिस को बताया कि तीनों ने 16 जुलाई को रिंग रोड में एक घर का ताला तोड़कर चोरी की थी. वही 30 जुलाई को भी टेल्को थाना क्षेत्र के रोड नंबर-4 एवं क्रॉस रोड नंबर-4 में दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी किए गए सामानों को बरामद किया है. गिरफ्तार सूरज सिंह और करिया पुष्टि के विरुद्ध पूर्व से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने तीनों को मंगलवार शाम न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
इनके पास से एक स्कूटी, 650 ग्राम गांजा, चार मोबाइल, तीन चांदी का चम्मच, दो ब्लूटूथ हेडफोन, एक हाथ घड़ी नकद 11,200 रुपये, एक सोने जैसी अंगूठी, एक जोड़ा चांदी का पायल, चांदी का एक प्लेट, चांदी के आठ सिक्के, एक चांदी का बिछिया, चांदी का की बाली, एक लैपटॉप, जेबीएल कंपनी का ब्लूटूथ स्पीकर, ट्रॉली बैग और एक बाइक बरामद हुई है. इसके साथ ही चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में इस्तेमाल होने वाले औजार एक स्क्रू ड्राइवर, एक प्लस और एक सलाई रिंच भी जब्त की गई है।