JAMSHEDPUR : बंद पड़ी केबल कर्मचारी के पुत्र सागर तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर केबल कंपनी पर हो रही राजनीति को निजी लाभ पहुचाने का फायदा बताया है । केबल बचाओ समिति का असली नाम क्वार्टर बचाओ समिति है जो कंपनी के क्वार्टर को हड़पने के लिए आंदोलन तैयार कर कंपनी को हमेशा के लिए बंद करना चाहते हैं ताकि लाल बाबा फाउंडरी की तरह क्वार्टर हमेशा के लिए उनका हो जाए इसलिय वैसे लोग सक्रिय हो गए है।
सेकड़ो लोग ऐसे भी जिनके परिवार का रिटायरमेंट जब कंपनी खुला था तब ही हो गया था और उनका कोई बकाया भी नहीं है पर क्वार्टर समेत अन्य जगह पर भी कब्जा करके रखे हैं वैसे लोगो को कंपनी खुलने से अपनी बर्बादी नजर आ रही है इसलिय हम चाहते है की जिनका बकाया नहीं उन्हें तुरंत हटाया जाए ताकि वो माहौल खराब ना कर सके।
हम चाहते है की कंपनी खुले और उसका फायदा पूरे जमशेदपुर के युवा वर्ग को रोजगार मिले यहाँ के युवा को रोजगार के लिए बाहर ना जाना पड़े उसके लिए केबल का खुलना बहुत जरूरी है में स्थानीय विधायक,सांसद और उपायुक्त से आग्रह करूँगा वो भी इस समस्या पर आगे आकर वेदांता कंपनी का सहयोग करे ताकि जल्द कंपनी खुल सके और शहर के हजारों युवा को रोजगार मिले । जरूरत पड़ी तो बड़ा आंदोलन भी किया जाएगा लेकिन केबल और जमशेदपुर को बर्बाद करने नहीं दिया जाएगा।
