जमशेदपुर : पारडीह मंदिर के समीप मंगलवार देर शाम हुई फायरिंग की घटना में मानगो दाइगुट्टू निवासी विकास सिंह नामक युवक जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार विकास सिंह स्थानीय भूतनाथ होटल में खाना खाने गया था, तभी करीब 9 बजे अज्ञात 8 लोगों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. फायरिंग में विकास सिंह के हाथ और पैर में तीन गोलियां लगी हैं. स्थानीय लोगों ने उसे तुरत अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया. फिलहाल वह वहां इलाजरत है और उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
Advertisements
