जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित एलआईसी बिल्डिंग के ऑफिस में चोरी का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां से चोरों ने तिजोरी का ताला तोड़ कर लाखों रुपये गायब कर दिए हैं। घटना की जानकारी बुधवार सुबह उस समय हुई, जब एलआईसी कर्मचारी ऑफिस पहुंचे। कर्मचारियों ने देखा कि तिजोरी का ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरा पड़ा है। इसके अलावा, कैंपस में लगे सीसीटीवी के रिकॉर्ड भी गायब हैं। इस घटना से पूरे ब्रांच में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की जा रही है।
पुलिस की तकनीकी टीम कर रही छानबीन
पुलिस की तकनीकी टीम भी एलआईसी दफ्तर पहुंची। तिजोरी और अन्य जगहों से फिंगर प्रिंट एकत्र किए जा रहे हैं। इसके अलावा, कई कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि दफ्तर की चाबी किसके पास रहती थी। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरी की इस घटना का खुलासा कर लिया जाएगा। चोरी की इस घटना को लेकर जितने मुंह उतनी बातें की जा रही हैं। कोई कह रहा है कि चोरी की इस घटना में जानकार लोग शामिल हो सकते हैं। क्योंकि उन्होंने सीसीटीवी का डीवीआर भी हटा दिया है। ताकि, घटना कौन अंजाम दे रहा है इसका पता नहीं चल सके।
एलआईसी में रखा था तीन दिन का कैश
ईद और सरहुल की छुट्टी की वजह से एलआईसी दफ्तर तीन दिनों से बंद था। तीन दिनों में जो कैश आया वह लॉकर में ही रखा था। बैंक बंद होने की वजह से यह रकम बैंक में जमा नहीं कराई जा सकी थी। आकलन है कि लगभग 55 लाख रुपये से अधिक की रकम चोरी कर ली गई है। एलआईसी के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक राजेश राजन सिन्हा ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह जब कर्मचारी ऑफिस पहुंचे, तो उन्हें सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग नहीं मिल रही थी। उन्होंने इंजिनियर को बुलाया, जिसके बाद यह पता चला कि सीसीटीवी के रिकॉर्ड गायब हैं। तिजोरी का ताला टूटा हुआ पाया गया और वहां से 55 लाख रुपये से अधिक की राशि गायब होने का अनुमान है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है।