जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र में लोगों के विरोध के बीच पुलिस ने बड़े पैमाने पर शराब भट्टियों को ध्वस्त किया है. बड़े पैमाने पर शराब को जब्त किया है जबकि शराब के कारोबार में शामिल दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सीसीआर डीएसपी अनिमेश गुप्ता के नेतृत्व में उत्पाद विभाग और कदमा पुलिस के सहयोग से यह अभियान चलाया गया, जिसमें पुलिस ने अवैध शराब का कारोबार करने पर कदमा रामजनमनगर निवासी अर्जुन महाली उर्फ हगरु महाली हरिमंदिर निवासी राजेश महाली को गिरफ्तार किया. उनके पास से करीब 150 लीटर अवैध शराब को जब्त किया है. इस दौरान महिलाओं ने ही जाकर पुलिस को दिखाया कि कहां कहां क्या कारोबार चल रहा है. हालांकि, इस दौरान पुलिस को थोड़ा विरोध का सामना करना पड़ा, लेकिन पुलिस ने सख्त अभियान चलाया और कामयाबी मिली।
Advertisements