जमशेदपुर : जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के सोपोडेरा में बुधवार देर शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई है। चाईबासा कॉलेज के प्रोफेसर रोहन श्रीवास्तव ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरा परिवार गहरे सदमे में है। आत्महत्या की असली वजह फिलहाल साफ नहीं हो सकी है. जानकारी के मुताबिक, शाम को रोहन ने पत्नी से चाय बनाने के लिए कहा और खुद कमरे में चला गया। कुछ देर बाद जब दरवाज़ा नहीं खुला तो परिवार ने अंदर जाकर देखा, जहाँ उन्होंने रोहन को फांसी पर लटकता पाया। कमरे के आईने पर उन्होंने पत्नी के नाम से जुड़ा संदेश “सॉरी मोटो” लिखा था। वहीं, उनके पैर के तलवे पर “मनी” शब्द भी लिखा हुआ मिला।

































हाल ही में रोहन की शादी हुई थी। अचानक हुई इस घटना से परिवार के सदस्य पूरी तरह टूट गए हैं और किसी भी तरह की बात करने से परहेज़ कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर किन परिस्थितियों ने रोहन को यह कदम उठाने पर मजबूर किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।



















