जमशेदपुर : हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले मामले में ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के विरोध में आदिवासी संगठनों ने कल यानी गुरुवार को झारखंड बंद का ऐलान किया है. झारखंड के सभी आदिवासी संघों ने इसे लेकर पोस्टर भी जारी किए हैं, जिन पर हेमंत सोरेन की तस्वीर है. जाहिर है हेमंत सोरेन आदिवासी समाज से आते हैं. उनके पिता शिबू सोरेन को आदर के साथ ‘दिशोम गुरू’ के नाम से बुलाया जाता है. बता दें कि बुधवार (31 जनवरी) को दोपहर 1 बजे से शुरू हुई पूछताछ के बाद देर रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी से पहले हेमंत सोरेन ईडी की हिरासत में राज्यपाल से मुलाकात करने राजभवन पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. इसके साथ ही झारखंड के अगले सीएम के नाम पर जारी सस्पेंस भी खत्म हो गया. झारखंड के मंत्री चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया. तीन बसों से महागठबंधन के विधायक राज्यपाल से मिलने पहुंचे. चंपई सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया।
राज्यपाल से मुलाकात के बाद विधायकों ने कहा कि उनके पास 47 एमएलए का समर्थन है. इसके बाबत उन्होंने राज्यपाल को पत्र सौंपा. राज्यपाल ने फिलहाल शपथग्रहण की डेट फाइनल नहीं की है. सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को वो शपथग्रहण की तारीख पर फैसला ले सकते हैं।
Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

