RANCHI । हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद आज झारखंड में झामुमो का बडा प्रदर्शन होने वाला है। इधर आदिवासी संगठनों की तरफ से आज बंद भी बुलाया गया है। बंद के मद्देनजर पूरी राजधानी में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम है। बता दें कि बुधवार (31 जनवरी) को दोपहर 1.15 बजे से शुरू हुई पूछताछ के बाद देर रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी से पहले हेमंत सोरेन ईडी की हिरासत में राज्यपाल से मुलाकात करने राजभवन पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही झारखंड के अगले सीएम के नाम पर जारी सस्पेंस भी खत्म हो गया।
झारखंड के मंत्री चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया. तीन बसों से महागठबंधन के विधायक राज्यपाल से मिलने पहुंचे. चंपई सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया। झामुमो ने कुल 43 विधायकों के समर्थन का दावा किया है। इधर हेमंत की गिरफ्तारी के बाद सियासी भूचाल आ गया है। झामुमो के साथ कई आदिवासी संगठन आज सड़क पर उतर सकती है। तोड़फोड़ की आशंका के मद्देनजर भाजपा दफ्तर, भाजपा नेताओं के बंगले में भी सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं।
वहीं, ईडी दफ्तर, राजभवन और सीएम हाउस के बाद भी सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये ये हैं। उपद्रव की आशंका के मद्देनजर आज बस और रेलवे स्टेशन में भी चौकसी रहेगी। आज का दिन काफी अहम होने वाले वाला है, लिहाजा राजधानी में 4000 से ज्यादा जवानों को तैनात किया या है। कई जगहों पर बैरिकेटिंग भी की जायेगी, ताकि प्रदर्शनकारियों को संवेदनशील क्षेत्रों से दूर ही रोका जा सके।