गिरिडीह । गांडेय उपचुनाव में जेएमएम की कल्पना सोरेन ने बड़ी जीत हासिल की है. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा को 26 हजार 483 मतों से पराजित किया. कल्पना की जीत से जेएमएम खेमे में खुशी की लहर दौड़ गयी. उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
गांडेय विधानसभा उप चुनाव में कल्पना सोरेन ने जीत दर्ज कर ली है. कल्पना को 10,8975 मत मिला है. जबकि भाजपा के दिलीप कुमार वर्मा 82,492 मत मिला है. इस तरह 26,483 मत से कल्पना ने जीत दर्ज कर ली है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है. अभी इस आंकड़े में पोस्टल बैलेट का आंकड़ा जुटना बाकी है.
Advertisements