डुमरी : आखिरकार डुमरी विधानसभा में जगरनाथ महतो की विरासत को पत्नी बेबी देवी ने बरकरार रखा है। कड़े मुकाबले में बेबी ने NDA की प्रत्याशी यशोदा देवी को हरा दिया। डुमरी के शुरुआती रुझानों में इंडिया गठबंधन और एनडीए के उम्मीदवार के बीच कांटे की टक्कर चल रही थी, लेकिन 14वें राउंड के बाद जेएमएम प्रत्याशी बेबी देवी ने बढ़त लेनी शुरू की और फिर आगे बढ़ती ही चली गयी।
गिरिडीह : डुमरी उपचुनाव रिजल्ट – 24 वें राउंड कुल मिलाकर प्राप्त वोट –
इंडिया प्रत्याशी बेबी देवी 135480
एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी – 118380
21 वें राउंड मिलाकर इंडिया प्रत्याशी बेबी देवी 17100वोट से जीत गई।
Advertisements