चाणक्य शाह : झारखंड का सियासी पारा इन दिनों अपने उफान पर है. कभी हेमंत सोरेन को ईडी का समन पर समन तो कभी लुका छिपी का खेल आखिरकार अंततः ईडी की टीम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया. जिससे झारखंड के मुख्यमंत्री का कुर्सी खाली हो गया. हेमंत सोरेन 23 वर्षीय झारखंड के 11 वें मुख्यमंत्री थे. अब कुर्सी खाली हो जाने से 12 वें मुख्यमंत्री का इंतजार है. चंपई सोरेन झारखंड के 12 वें मुख्यमंत्री होंगे. 23 साल के झारखंड को उसका 12 वां सीएम मिलेगा. राज्य बनने के बाद से अब तक 11 सीएम बदल चुके हैं।
लेकिन अभी भी संशय बरकरार है. क्यों चंपई सोरेन विधायक दल के नेता जरूर चुन लिए गए हैं. और उन्होंने राज्यपाल के पास सरकार बनाने का दावा भी पेश किया है. लेकिन बस इंतजार है तो राज्यपाल के आमंत्रण का जो अभी तक नही मिला है. इस बीच क्या गुल खिलेगा ये कहना बड़ी मुश्किल. मुख्यमंत्री की कुर्सी का किस्सा मुश्किल है लेकिन पढ़ते रहिए मजा आएगा. हमे तो लगता है अभी भी कुछ बाकी है।
Advertisements