Lok Sabha Election 2024: चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही आचार संहिता भी लागू हो गई है। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल तथा अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होगा।
लोकतंत्र सवेरा न्यूज़: LOKSABHA ELECTION BEGINS : इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज यानि 16 मार्च को विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 7 चरणों में लोकसभा चुनाव कराए जाएंगे, पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी।
वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल, तीसरे चरण की 7 मई, चौथे चरण की 13 मई, पांचवें चरण की 20 मई, छठवें चरण की वोटिंग 25 मई और सातवें चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। वहीं 4 जून को नतीजों का ऐलान होगा। चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही आचार संहिता भी लागू हो गई है।
LOKSABHA ELECTION BEGINS – कितने सीटों पर होगा चुनाव?
19 अप्रैल को होने वाले पहले चरण में कुल 102 सीटों पर मतदान होंगे। जबकि 26 अप्रैल को 89 सीटों पर, सात मई को 94 सीट, 13 मई को 96 सीट, 20 मी को 49 सीट, 25 मई को 57 सीट और 1 जून को 57 सीटों पर वोटिंग होगी।
Lok Sabha Election 2024- 97 करोड़ वोटर्स डालेंगे वोट
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सबसे पहले कहा कि चुनाव का पर्व, देश का गर्व। उन्होंने कहा कि इस बार 97 करोड़ वोटर्स मतदान करेंगे। 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे, जबकि 55 लाख EVM का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए 1.5 करोड़ पोलिंग अधिकारी और सुरक्षा अधिकारी तैनात किए जाएंगे। सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि करीब 50 करोड़ पुरुष 47 करोड़ से ज्यादा महिलाएं मतदान करेंगे। 1.8 करोड़ मतदाता पहली बार, 88.40 लाख दिव्यांग, 19.01 लाख सैनिक सुरक्षा कर्मी, 48000 थर्ड जेंडर वोटर्स हैं। उन्होंने कहा कि 18 से 29 साल के साढ़े 21 लाख वोटर हैं।
Lok Sabha Election 2024- बुजुर्ग और दिव्यांग का रखा गया है खास ख्याल
वहीं मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हिमालय से समुद्र तक और रेगिस्तान से बारिश वाले पूर्वोत्तर तक बूथों पर एक जैसी सुविधा होगी। 85 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वोटर या दिव्यांग वोटर के घर फॉर्म भिजवाएंगे, ताकि वो घर से वोट डाल सकें। बूथ पर वो आएंगे तो उनको आयोग के वोलेंटियर सहयोग करेंगे।
Lok Sabha Election 2024- ‘चुनावों में हिंसा बर्दाश्त नहीं’
सीईसी ने कहा कि चुनाव कराने को लेकर ECI के सामने 4 चुनौतियां हैं। बाहुबल का इस्तेमाल, धनबल, झूठी खबर और एमसीसी का उल्लंघन। उन्होंने कहा कि हम हिंसा मुक्त चुनाव करवाना चाहते हैं। लिहाजा चुनाव के दौरान कोई भी खून-खराबा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को समाचार पत्रों और अन्य मीडिया आउटलेट्स में तीन बार जानकारी प्रकाशित करनी होगी। राजनीतिक दल को यह बताना होगा कि उन्होंने आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार को टिकट क्यों दिया।
Lok Sabha Election 2024- हवाई अड्डा, सड़क मार्ग, जल मार्ग पर रहेगी पैनी नजर
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि महिला वोटर की संख्या 12 सीटों पर पुरुषों से ज्यादा है। पर्यावरण सहयोगी चुनाव होगा। चुनाव के बाद मतदान केंद्र पर कचरा नहीं होगा। कार्बन फुट प्रिंट सबसे कम होगा। केवाईसी, वोटर हेल्प लाइन और सी विजिल एप सबवोटर कार्ड से बूथ, उम्मीदवारों की जानकारी मिलेगी। कॉन्ट्रेक्ट स्टाफ या वॉलंटियर चुनाव ड्यूटी में नहीं लगाए जाएंगे। इन राज्यों में 3400 करोड़ से ज्यादा मूल्य के सामान और नकदी की जब्ती हुई है। इसमें शराब, नकदी नशा और फ्री बी शामिल हैं। साथ ही कहा कि हम हवाई अड्डा, सड़क मार्ग जल मार्ग पर विशेष निगरानी रखेंगे। खासकर हवाई अड्डों पर चार्टर उड़ानों पर सख्त निगाह रहेगी।
Lok Sabha Election 2024- शिकायत मिलते ही 100 मिनट में मौके पर पहुंचेगी टीम
सी-विजिल ऐप में किसी को शिकायत करनी है, कहीं पैसा या गिफ्ट बांटी जा रही है। बस फोटो खींचिए और हमें भेजिए। आप कहां खड़े हैं हम जान जाएंगे। 100 मिनट के भीतर अपनी टीम भेजकर शिकायत का निराकरण करेंगे।
2014 में 5 मार्च को हुई थी लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा
बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई के बीच 7 चरणों में हुए थे जिसका रिजल्ट 23 मई को आया था। जबकि 2014 में लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा 5 मार्च को हुई थी। चुनाव 7 अप्रैल से 12 मई तक 9 चरणों में हुए थे।