जमशेदपुर : इंडिया गठबंधन के घटक दल कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की लेकर, झारखंड से तीन सीटी पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी. लोहरदगा से सुखदेव भगत, हजारीबाग से जेपी पटेल और खूंटी से कालीचरण मुंडा प्रत्याशी बनाये गये हैं. अभी रांची सीट को लेकर सस्पेंस बरकरार है. चतरा में भी ऊहापोह की स्थिति है. उधर, दुमका सीट से हेमंत सोरेन के चुनाव लड़ने की चर्चा थी. पर झामुमो ने सीता सोरेन का नाम आने से अपनी रणनीति बदली है. सूत्रों के अनुसार, दुमका से झामुमो नलिन सोरेन को उम्मीदवार बना सकता है. सीता सोरेन को भाजपा द्वारा दुमका से उम्मीदवार बनाये जाने के बाद झामुमो इस सीट को पारिवारिक प्रतिष्ठा का सवाल नहीं बनाना चाहता है. इस सीट पर राजनीतिक लड़ाई के रूप में लड़ने की रणनीति है।
Advertisements