गुरुग्राम की दीपा की प्रेम कहानी का तीन महीने में ही अंत हो गया।जिस साजन के साथ उसने जाति का बंधन तोड़कर कोर्ट मैरिज की, उसी ने पैसे के लालच में उसे को मौत के घाट उतार दिया और गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार कर दिया।
दीपा की मां ने सोमवार को पुलिस को फोन कर इसकी जानकारी दी तो पुलिस पहुंची। फिलहाल दीपा का पति और उसके परिवार वाले घर पर ताला लगाकर फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
मां ने पुलिस को बताया कि बेटी दीपा एक अस्पताल में नौकरी करती थी। उसकी मुलाकात खुद को एक कंपनी में सुपरवाइजर बताने वाले मेरठ के साजन से हुई। दोनों के बीच प्रेम हो गया। फोन पर बातें होने लगीं। और दीपा ने साजन से शादी करने की बात परिवार को बताई।साजन के नीची जाति से होने के कारण उसके पिता ने इस बात का विरोध किया । इस पर दीपा और साजन ने 10 फरवरी को कोर्ट मे जा कर विवाह कर लिया।
मां से बात करते हुए दीपा ने अपने अपर हो रहे अत्याचार को अपनी मां को बताया कि साजन ने उससे पैसों के लिए शादी की। वह शराब पीकर पिटाई करता है। इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया।
दीपा ने किसी तरह दूसरा सिम लिया था। अनिता ने बताया कि उसके बाद से उनकी दीपा से बात नहीं हुई। सोमवार को दीपा की मां ने पुलिस से इसकी शिकायत की । जब पुलिस साजन के घर तो न तो वो मिला न ही उसके कोई परिवारवाले।
मोहल्ले वालों ने बताया कि तीन दिन पहले दीपा को साजन गोद में उठाकर तबीयत खराब होने की बात कहकर ले गया था। उसके बाद पता चला कि उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसका गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार कर दिया गया।