गुरुग्राम : गुरुग्राम में अनोखी घटना घटी जिसे देखने के लिए लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। कई लोगों ने इसकी फोटो खींची और वीडियो बनाए, जिसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। अब ये वायरल हो रहा है। दरअसल, गुरुग्राम में लोगों ने एक Mahindra Thar SUV महिंद्रा थार एसयूवी देखी जो बिजली के एक खंभे पर चढ़ी हुई थी। एसयूवी को खंभे के ऊपर चढ़े हुए देखकर, लोग इस अजीबोगरीब नजारे को अपने कैमरे में कैद करने के लिए रुक गए।
#गुरुग्राम: साइबर सिटी में तेज़ रफ़्तार होंडा अमेज कार ने महिंद्रा थार को मारी टक्कर. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि थार जा लटकी बिजली के खम्भे पर. स्थानीय लोगो की मदद से थार चला रही युवती को नीचे उतारा गया.#Gurugram #RashDriving #RoadAccident pic.twitter.com/VIKdl5svEV
— Munawar Shaikh (@MsOfficialC) July 8, 2024
जानकारी के अनुसार, साइबर सिटी इलाके में होंडा अमेज से टकराने के बाद थार की ड्राइवर ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया। दोनों कारों के बीच इतनी जोरदार टक्कर हुई की एसयूवी खंभे पर चढ़ गई। यह घटना गोल्फ कोर्स रोड एक्सटेंशन पर पास के पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। थार को आंचल गुप्ता नाम की महिला चला रही थी।
आंचल गुप्ता ने बताया कि वह अपनी गाड़ी में फ्यूल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप जा रही थीं, तभी तेज रफ्तार होंडा अमेज ने उनकी थार को पीछे से टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि उन्हें एसयूवी से कूदकर बाहर निकलना पड़ा। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, ‘ड्राइवर ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और कार खंभे पर चढ़ गई। शुक्र है कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ।’ दूसरी कार में दो व्यक्ति थे, जो थार को टक्कर मारने के बाद मौके से भाग गए।
Advertisements