रायपुर : पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे कथित सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. ढाई साल बाद सेक्स रैकेट का मास्टरमाइंड और स्पा संचालक पिंटू जायसवाल को गिरफ्तार किया है. इससे पहले इस मामले में दो अन्य आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. 24 जून 2023 को मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने शंकर नगर स्थित द माइंड वेलनेस स्पा सेंटर में छापेमारी की थी. इस दौरान स्पा की मैनेजर आशियाना यादव (थर्ड जेंडर) और सहायक मैनेजर राकेश महानंद को गिरफ्तार किया गया था. उनके कब्जे से दो मोबाइल भी जब्त किए गए थे, जिनमें रैकेट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी मिली।
पुलिस के अनुसार, स्पा संचालक पिंटू जायसवाल मुंगेली जिले का रहने वाला है. रैकेट के मास्टरमाइंड के रूप में वह ढाई साल तक फरार रहा. रायपुर और मुंगेली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के बाद उसे आखिरकार गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार पिंटू जायसवाल से पूछताछ जारी है, और पुलिस रैकेट के अन्य सदस्यों और इस नेटवर्क के विस्तार की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि यह रैकेट विशेष रूप से स्पा सेंटर के माध्यम से संचालित किया जा रहा था. रैकेट के तहत युवतियों को लुभाकर विभिन्न गलत गतिविधियों में शामिल किया जाता था. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह गिरफ्तारी पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि लंबे समय से फरार मास्टरमाइंड को पकड़ना आसान नहीं था. रायपुर पुलिस ने जनता से अपील की है कि अगर इस तरह के किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
