बागपत : उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के चांदीनगर थाना क्षेत्र में उस वक्त अजीबोगरीब नज़ारा देखने को मिला, जब दूध से लबालब एक टैंकर पलट गया. यहां जैसे ही गांव वालों को दूध टैंकर पलटने की भनक लगी, लोग बाल्टी, डिब्बे, गैलन और जो भी बर्तन हाथ आया लेकर मौके पर टूट पड़े. क्या बच्चे, बूढ़े, महिलाएं-हर कोई दूध की ‘लूट’ में शामिल हो गया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे लोग दूध के टैंकर में बर्तन डुबो-डुबोकर भर रहे हैं. कई लोग तो लाइन में खड़े अपनी बारी का इंतज़ार करते दिखे. यह हादसा मुज़फ्फरनगर से बागपत आने के दौरान हुआ औरे एक मोड़ पर टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया।
उत्तर प्रदेश जिला बागपत -अनियंत्रित दूध का टैंकर सड़क किनारे पलटा, बाल्टियां और डिब्बे लेकर लोग दूध लूटने पहुंचे, चांदीनगर थाना क्षेत्र के ढिकोली गांव का मामला#Baghpat @baghpatpolice @112UttarPradesh pic.twitter.com/RKgn3l7uZW
— INDIA APRADH CONTROL NEWS.9999886856 (@iac84154) June 6, 2025
टैंकर चालक के भाई ने बताया कि मोड़ पर गाड़ी का संतुलन बिगड़ा गया, जिससे टैंकर पलट गया और ड्राइवर घायल हो गया. हादसे के बाद लोग मदद करने के बजाय बाल्टी और अन्य बर्तन लेकर पहुंच गए व दूध लूटने लगे. पुलिस ने बताया कि दूध से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे ड्राइवर घायल हो गया. टैंकर पलटते ही आसपास के लोग दूध लूटने के लिए मौके पर बर्तन लेकर पहुंच गए और दूध लूटने लगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि दूध लूटने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हुई है. लोग बाइक और साइकिल से दूध लूटने के लिए पहुंचे हैं. आलम यह है कि जिस जगह पर टैंकर पलटा है, वहां से लेकर सड़क पर कई मीटर तक लोगों की भीड़ एकत्रित है।
