सूरत। गुजरात के सूरत में लिफ्ट में फंसने से 15 साल के नाबालिग की मौत हो गई. सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई. बताया जा रहा है कि लिफ्ट और स्लैब के बीच फंसने से युवक का दम घुट गया था. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
मामला उधना इलाके के रूपाली इंडस्ट्रीज के एक फैक्ट्री का है. यहां मंगलवार सुबह मंगल नाम का नाबालिग लड़का काम कर रहा था. वह किसी काम से लिफ्ट में बैठकर दूसरी मंजिल पर जा रहा था. इसी बीच संतुलन बिगड़ने से उसकी गर्दन लिफ्ट में फंस गया. उसके दोस्त उसकी मदद के लिए आते, इससे पहले ही मंगल बेहोश हो गया।
आनन-फानन में दोस्तों ने लिफ्ट की जाली कटर से काटकर उसे बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल ले गया. मगर, वहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने मंगल को मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक, मृतक मंगल सुखबदन सिंह मूल रूप से मध्य प्रदेश का रहने वाला था. उसके परिवार में माता-पिता और एक बहन है. पिता के बेरोजगार होने पर उसने पढ़ाई छोड़ दी।
इसके बाद 15 दिन पहले ही मंगल परिवार का सहारा बनने के लिए सूरत काम करने आ गया. उसे छोड़ने उसके चाचा आए और वापस मध्य प्रदेश चले गए. वहीं, मंगल दोस्तों के साथ उसके घर पर रुक गया. उस एक कमरे में 5 लोग रहते थे. मंगल भी दिन में मजदूरी करके कुछ रुपये कमाने लगा था. मगर, लिफ्ट में फंसने से उसकी मौत हो गई. फिलहाल, मामले को लोकर पुलिस जांच कर रही है।