पंजाब : विधायक गुरप्रीत गोगी की सिर में गोली लगने से मौत हो गई. गोगी पंजाब के लुधियाना से आम आदमी पार्टी (AAP) के पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से AAP के विधायक थे. पुलिस के मुताबिक गोली लगने के बाद अस्पताल में डॉक्टरों ने उनकी जांच की, जिसके बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
यह घटना शुक्रवार रात (11.30 बजे) हुई. जानकारी के मुताबिक, गोली गोगी के सिर में लगी. फायर की आवाज सुनते ही घर में अफरा-तफरी मच गई. जब परिवार के लोगों ने कमरे में जाकर देखा तो वो खून से लथपथ पड़े थे जिसके बाद परिजन उन्हें अस्पताल ले गए।
रिपोर्ट के अनुसार, लुधियाना पश्चिम से आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी को अपनी लाइसेंसी पिस्तौल साफ करते समय गलती से गोली लग गई और उनकी मौत हो गई। घटना देर रात हुई। उन्हें घायल अवस्था में डीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बाद में उनकी मौत हो गई। इस संबंध में आगे की जांच चल रही है।