नई दिल्ली : पाकिस्तान से सटी सीमाओं पर एक बार फिर अलर्ट का माहौल है। भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में मॉक ड्रिल (Mock Drill) आयोजित करने का फैसला लिया है। इन अभ्यासों का मकसद आम नागरिकों को आपातकालीन हालात से निपटने के लिए तैयार करना है।

जानिए क्या होता है मॉक ड्रिल ?…..
मॉक ड्रिल एक तरह की सुरक्षा प्रैक्टिस होती है, जिसमें लोगों को बताया जाता है कि यदि दुश्मन देश की ओर से एयर स्ट्राइक, ड्रोन अटैक या बमबारी जैसी स्थिति उत्पन्न होती है, तो उन्हें कैसे प्रतिक्रिया देनी चाहिए, कहां शरण लेनी चाहिए, और खुद को सुरक्षित रखने के कौन-कौन से उपाय अपनाने चाहिए।
भारत की पाकिस्तान से करीब 3300 किमी लंबी सीमा लगती है, जो इन चार राज्यों से होकर गुजरती है, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात इन सभी राज्यों में ब्लैकआउट, सायरन बजना, और सुरक्षा अभ्यास जैसी गतिविधियां देखी जाएंगी।



