गोरखपुर : गोरखपुर में एक निजी स्कूल की शिक्षिका का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद टीचर ने शाहपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि शिक्षिका को अपने छात्रों के माध्यम से वीडियो के बारे में पता चला, जिसके बाद उन्होंने तुरंत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया. पुलिस ने आरोपियों का पता लगाने के लिए साइबर एक्सपर्ट्स से भी सहायता मांगी है. यह घटना तब सामने आई जब शिक्षिका को उनके छात्रों ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर उनके नाम, फोटो और स्कूल के नाम के साथ बनाई गई एक फर्जी प्रोफाइल के बारे में सूचित किया. इस प्रोफाइल से छात्रों को अश्लील और छेड़छाड़ किए गए वीडियो के साथ फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जाती थी. बताया जा रहा है कि शिक्षिका का फर्जी वीडियो बनाकर वायरल किया जा रहा है।
Advertisements