रांची : भाजपा में जाने की खबरों पर झामुमो के प्रवक्ता मनोज पांडेय बबलू ने कहा कि चंपाई सोरेन के लिए यह आत्मघाती कदम होगा. उन्होंने स्पष्ट तो नहीं किया कि कहां जायेंगे, पर सोशल मीडिया पर उन्होंने संकेत दे दिया है. ये उनका व्यक्तिगत निर्णय है. इससे पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि इससे पहले भी कई लोग झामुमो छोड़ कर गये थे और बाद में पश्चाताप करते हुए वापस आ गये. झामुमो आज भी है और कल भी रहेगा. गुरु जी की पार्टी है, इसलिए सारे लोग आज भी झामुमो के साथ हैं. इसका क्या लाभ होगा या क्या हानि, यह तो बाद में चंपाई सोरेन को पता चलेगा।
Advertisements
Advertisements