पेरिस : पेरिस ओलिंपिक में मनु की छप्पर फाड़ कामयाबी जारी है. रविवार को महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने के बाद मंगलवार को मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम वर्ग में सरबजोत सिंह के साथ मिल कर देश को दूसरा कांस्य पदक दिलाया. वह एक सत्र में दो मेडल जीतनेवाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गयी हैं. मनु और सरबजोत सिंह की भारतीय जोड़ी ने मंगलवार को कांस्य पदक के मुकाबले में कोरिया के ली वोन्हो और ओ ये जिन को 16- 10 से हराया।
मनु को अभी 25 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भी उतरना है और उनके पास तीसरा पदक जीतने का भी मौका है. मनु से पहले पहलवान सुशील कुमार, बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु व ब्रिटिश मूल के भारतीय खिलाड़ी नॉर्मन प्रिचार्ड ने दो-दो मेडल अलग-अलग सत्र में जीत चुके हैं. मनु और सरबजोत के कांस्य पदक जीतने पर प्रधानमंत्री ने बधाई दी है. प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा कि हमारे निशानेबाज हमें लगातार गौरवान्वित कर रहे हैं. दोनों ने शानदार कौशल और टीम वर्क दिखाया है. भारत बेहद खुश है।
Advertisements

Advertisements

Advertisements

