दिल्ली : 11 जनवरी 2025 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि देखी गई है. इस समय प्रदेश के अलग अलग शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में काफी अंतर है. अगर आप अपनी गाड़ी की टंकी फुल कराना चाहते हैं तो यह जानकारी आपके लिए जरुरी हो सकती है. आइये जानते हैं यूपी के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल की नवीनतम कीमतें और कैसे ये कीमतें निर्धारित होती हैं. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है।
जाने कैसे तय होता है.. पेट्रोल-डीजल का कीमत…
पेट्रोल और डीजल की कीमतें कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय बाजार में घटित होने वाली कीमतों पर निर्भर करती हैं. इसके साथ ही विदेशी मुद्रा दरों और क्रूड ऑयल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में होने वाले उतार-चढ़ाव का भी सीधा असर इन कीमतों पर पड़ता है. भारतीय ऑयल कंपनियां जैसे इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोजाना सुबह 6 बजे इन ईंधनों के दामों में बदलाव करती हैं।
पेट्रोल और डीजल के दाम
लखनऊ
पेट्रोल: 94.69 रुपये
डीजल: 87.81 रुपये
कानपुर
पेट्रोल: 94.77 रुपये
डीजल: 87.89 रुपये
प्रयागराज
डीजल: 88.34 रुपये
मथुरा
पेट्रोल: 94.21 रुपये
डीजल: 87.21 रुपये
आगरा
पेट्रोल: 94.73 रुपये
डीजल: 87.83 रुपये
वाराणसी
पेट्रोल: 95.32 रुपये
डीजल: 88.50 रुपये
मेरठ
पेट्रोल: 94.73 रुपये
डीजल: 87.84 रुपये
नोएडा
पेट्रोल: 95.05 रुपये
डीजल: 88.19 रुपये
गाजियाबाद
पेट्रोल: 94.70 रुपये
डीजल: 87.81 रुपये
गोरखपुर
पेट्रोल: 94.51 रुपये
डीजल: 87.07 रुपये
अलीगढ़
पेट्रोल: 94.82 रुपये
डीजल: 87.93 रुपये
बुलंदशहर
पेट्रोल: 95.29 रुपये
डीजल: 88.43 रुपये
मिर्जापुर
पेट्रोल: 94.97 रुपये
डीजल: 88.14 रुपये
मुरादाबाद
पेट्रोल: 95.20 रुपये
डीजल: 88.36 रुपये
रायबरेली
पेट्रोल: 95.20 रुपये
डीजल: 88.37 रुपये
रामपुर
पेट्रोल: 95.08 रुपये
डीजल: 88.25 रुपये