नोएडा : नोएडा में एक दहशत भरा वीडियो सामने आया है जिसमें एक पालतू खतरनाक नस्ल के पिटबुल डॉग ने स्ट्रीट डॉग पर हमला बोल दिया और उसकी गर्दन को दबोच लिया। पिटबुल का मालिक उसे लगातार जंजीर से मारता रहा लेकिन पिटबुल ने स्ट्रीट डॉग को नहीं छोड़ा। आसपास के लोगों ने इसका वीडियो बनाया और इसका विरोध भी किया। इस घटना के बाद लोग काफी ज्यादा दहशत में हैं। यह वीडियो नोएडा के सेक्टर-53 स्थित गिझोड़ गांव का है। सेक्टर-53 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अनिल कुमार ने यह वीडियो साझा किया है। उन्होंने बताया कि हमला करने वाला कुत्ता गिझोड़ गांव निवासी नरेंद्र शर्मा का है। पिटबुल खतरनाक नस्ल का डॉग है। उसे बिना गले में चैन और मास्क लगाए मलिक ने खुला छोड़ दिया था। पालतू डॉग ने बाहर घूमने के दौरान आवारा कुत्ते पर हमला कर दिया।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि अपने मालिक के सामने ही दूसरे कुत्ते का गला बुरी तरह से पकड़ रखा है। मालिक के तमाम कोशिशों के बावजूद पिटबुल वहां से हटने को तैयार नहीं है। मालिक की लापरवाही के कारण आवारा कुत्ता बुरी तरह जख्मी हो गया। लोगों का कहना है कि इस मामले में नोएडा प्राधिकरण को कार्रवाई करनी चाहिए। यह कुत्ता आम इंसानों के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है।
#Noida में प्रतिबंधित ब्रीड पिटबुल ने एक स्ट्रे डॉग को किस तरह अद्मर कर दिया, मालिक के छुड़ाने की कोशिश भी नाकाम रही। पिटबुल के मालिक पर कार्यवाई अपेक्षित हैं। #PITBULL pic.twitter.com/bR8Ozu66QY
— Lokesh Rai (@lokeshRlive) October 9, 2023
Advertisements