आदित्यपुर : अपराध नियंत्रण के लिए सरायकेला-खरसावां जिले के सभी थाना क्षेत्र में नई पहल प्रहरी की शुरुआत की है. इसकी शुरुआत सोमवार को आदित्यपुर से की गयी है. एसपी मुकेश लुणायत एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने पैदल गश्त करते हुए क्राइम चेकिंग की. एसपी ने बताया कि आदित्यपुर थाना क्षेत्र में औचक क्राइम चेकिंग के उद्देश्य से पैदल मार्च किया गया. इस पहल में पुलिस मुख्य रूप से अड्डेबाजी, स्कूल-कॉलेज के पास छेड़खानी, अतिक्रमण समेत, अपराध नियंत्रण से जुड़े विषयों पर फोकस करेगी।
इसमें एसपी द्वारा किसी भी थाना क्षेत्र के प्रभारी को औचक निर्देश जारी किया जाएगा कि वे अपने इलाके में गश्त शुरू करें. प्रहरी एसपी के निर्देश पर किसी भी थाना क्षेत्र में औचक जांच शुरू की जाएगी. इसे लेकर एसपी ने जिला पुलिस की एक व्हाट्सएप ग्रुप भी तैयार किया है. इसमें एसपी से लेकर इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, आरक्षी समेत टाइगर मोबाइल के जवान भी शामिल होंगे. जिला पुलिस द्वारा व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया जाएगा, जिस पर लोग अपराध संबंधी सूचना पुलिस को देंगे. उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।
जिले को पांच क्लस्टर में बांटा गया है. एसपी मुकेश लुणायत ने आदित्यपुर में प्रहरी की पहल करते हुए बताया कि पूरे सरायकेला-खरसावां जिले में अड्डेबाजी, छेड़खानी जैसे अपराध रोकने के लिए 128 मार्ग पर 146 स्पॉट को चिन्हित किया गया है. वहां इस अभियान का फोकस रहेगा।