धनबाद। आईआईटी धनबाद के प्रोफेसर की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन सवालों औ सस्पेंश के धुंध अभी पड़े हुए हैं । मंगलवार सुबह आईआईटी धनबाद में असिस्टेंट प्रोफेसर यशवंत उजाला की स्वामिंग पुल में डूबकर मौत हो गयी थी। जिस वक्त यह घटना हुई वह स्विमिंग पूल में अकेले नहीं थे। बताया जा रहा है कि उस वक्त वहां 16 लोग मौजूद थे। लिहाजा मौत पर संदेह और भी गहराता दिख रहा है।
जानकारी के मुताबिक ITI असिस्टेंट प्रोफेसर यशवंत उजाला कैंपस में बने स्विमिंग पूल में नहा रहे थे। इसी दौरान पूल के आखिरी छोर पर 13 फीट गहरे पानी की चले गये और डूब गये। उन्हें निकालकर आईआईटी के स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। जानकार बताते हैं कि प्रोफेसर अच्छे तैराक थे, लेकिन फिर अचाक ऐसा क्या हुआ कि वो डूब गये और उनकी मौत हो गयी।
प्रोफेसर यशवंत उजाला मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले थे। पिछले साल ही उनकी शादी हुई थी। यशवंत के एक भाई आईआईटी राउरकेला में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हैं। कैंपस में यह खबर फैलते ही डायरेक्टर प्रो. राजीव शेखर समेत कॉलेज के अन्य प्रोफेसर और स्टूडेंट घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत की असल वजह सामने आ पायेगी।