पंजाब : पंजाब के संगरूर में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत का मामला सामने आया है. घटना संगरूर जिले के दिरबा पुलिस थाना के अंर्तगत गुज्जरां गांव की है. हाल ही में ऐसा ही एक मामला हरियाणा में भी सामने आया था. सूबे के यमुनाननगर जिले में जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत हुई थी, वहीं पड़ोसी जिले अंबाला में भी दो लोगों की जान चली गई थी. पुलिस ने बताया था कि अंबाला में जिन 2 लोगों की मौत हुई थी, वे उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूर थे. उन्होंने संदिग्ध नकली शराब का सेवन किया था, जो अंबाला जिले में अवैध रूप से तैयार की गई थी. दोनों अंबाला के एक गांव में किराए के मकान में रहते थे और एक फैक्ट्री में काम करते थे. बता दें कि जहरीली शराब से मौत के मामले शराबबंदी वाले बिहार में सामने आते रहे हैं. अप्रैल 2023 में बिहार के मोतिहारी में जहरीली शराब से 5 लोगों की मौत का मामला सामने आया था. इसके अलावा 6 लोगों की हालत गंभीर हो गई थी. मरीजों ने डॉक्टर्स को खुद बताया है कि उन्होंने शराब पी थी, जिसके बाद उनकी तबीयत खराब हुई थी।
Advertisements