पीएम ने शुरू किया प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम, साथ में हैं संघ प्रमुख…
रामोत्सव : प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचे देवकी नंदन ठाकुर, कहा – आज जैसा कोई दूसरा दिन नहीं pic.twitter.com/8PMn0tDSjS
— Amrit Vichar (@AmritVichar) January 22, 2024
PM मोदी ने शुरू किया प्राण प्रतिष्ठा पूजन, जोड़े हाथ – कर रहे हैं संकल्प। पीएम मोदी के साथ उनके बगल में संघ प्रमुख मोहन भागवत के अलावा साथी लोग बैठे हुए हैं। पीएम मोदी के पास में ही राज्यपाल आनंदी बेन पटेल बैठी हैं। उनके साथ में सीएम योगी भी दिखाई दे रहे हैं। पंडित जी पूरे विधिविधान के साथ पूजन अर्चन करा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 6 दम्पति मंदिर के गर्भगृह में मौजूद हैं और उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का पूजन शुरू कर दिया है। आचार्य मंत्रोच्चार के बीच उनसे संकल्प करवा रहे हैं। कार्यक्रम में शामिल ये दम्पति पीएम मोदी की तरह ही प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए नियम और व्रत का पालन करते रहे हैं।
पीएम पहुंचे राममंदिर परिसर, राज्यपाल व सीएम योगी ने किया स्वागत
पीएम मोदी राम मंदिर परिसर में पहुंच गए हैं। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी ने उनका स्वागत किया। अब प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां तेज हो गई है। 12.20 प्राण प्रतिष्ठा की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मंदिर परिसर में पहले से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
रामोत्सव : सुनिए अनुराधा पौडवाल जी की मधुर आवाज में ये राम भजन, शांत हो जायेगा मन pic.twitter.com/JXPjCADfYK
— Amrit Vichar (@AmritVichar) January 22, 2024
पीएम मोदी पहुंचे राममंदिर परिसर
प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी राम मंदिर परिसर में पहुंच गए हैं। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। अब प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां तेज हो गई है। 12.20 प्राण प्रतिष्ठा की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
रामोत्सव : मनमोह लेगा अयोध्या का ये स्वरुप, गरुण और हनुमान जी कर रहे हैं प्रभु का स्वागत – नहीं देखा होगा ऐसा Video #PranPratishthaRamMandir #AyodhaRamMandir pic.twitter.com/4fDK1eRvOo
— Amrit Vichar (@AmritVichar) January 22, 2024
संगीतकार और गायक शंकर महादेवन ने भी दी प्रस्तुति
पार्श्व गायक शंकर महादेवन ने भी राममंदिर पंडाल में रामभजन गाकर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने श्री रामचंद्र कृपालु भजमन गाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। उनके साथ सहगायकों ने उनका साथ दिया। बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पूरी रामनगरी आस्था और उल्लास में डूबी है। हर जगह कलाकारों की ओर से पेश किए जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियो से माहौल को पूरा राममय हो गया है।
मप्र. की पूर्व सीएम उमा भारती और साध्वी ऋतंभरा रो पड़ीं…
रामोत्सव : आलिया, रणबीर समेत कई फिल्मी सितारे पहुंचे रामपथ, बज रही रामधुन #PranPratishthaRamMandir #AyodhyaRamMandir pic.twitter.com/X3ABaBufZ8
— Amrit Vichar (@AmritVichar) January 22, 2024
राममंदिर आंदोलन में प्रमुख रोल निभाने वाली मध्य प्रदेश की सीएम रहीं साध्वी उमा भारती और साध्वी ऋतंभरा रो पड़ीं। दोनों का मिलन देखते ही बन रहा था। आसपास जिसने भी उन्हें रोते देखा वो भी रो पड़ा। हो भी क्यों ना 500 साल के संघर्ष के बाद आज हमारे रामलला का मंदिर जो बन रहा है। आज हमारे रामलला अपने घर में निवास करने जा रहे हैं, जो अभी तक टेंट में रह रहे थे।
रामोत्सव : कंगना रनौत पहुंची रामलला के द्वार, बोलीं – ये मेरे जीवन का परम सौभाग्य #PranPratishthaRamMandir #AyodhaRamMandir #kangnaranaut pic.twitter.com/CT4V9rJ9Ub
— Amrit Vichar (@AmritVichar) January 22, 2024
रामोत्सव : लोक कलाकारों ने शुरू की प्रस्तुति, कुछ देर में पहुंचेंगे PM मोदी #PranPratishthaRamMandir #AyodhaRamMandir pic.twitter.com/6c0DfgRMEz
— Amrit Vichar (@AmritVichar) January 22, 2024