राजधानी रांची के चुटिया थाना इलाके में देर रात बार में डीजे संचालक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में रांची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम अभिषेक सिंह बताया जा रहा है. पुलिस ने हथियार, चार गोलियां और कार बरामद किया है. फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से रांची पुलिस पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मामूली बात को लेकर वहां के एक कर्मी से बहस हुई उसके बाद नकाब में आये बदमाशों ने संदीप की गोली मार कर हत्या कर दी. यह घटना रविवार देर रात करीब एक बजे की बतायी जा रही है. पुलिस के पहुंचने से पहले हत्यारे मौके से फरार हो गए थे. इस घटना के संबंध बताया जा रहा है कि बार बंद होने के बाद चार पांच युवक वहां पहुंचे थे. उनकी बार स्टाफ से किसी बात को लेकर बहसबाजी हुई थी।
बहसबाजी के बीच वहां पहुंचे युवक में से एक नकाबपोश शख्स एक्सट्रीम बार के अंदर घुसकर डीजे चलाने वाले युवक की छाती में सटा कर गोली मार दी थी. गोली मारने के बाद बदमाश दूसरे दरवाजे से बार के बाहर निकल जाता है. रांची के चुटिया में जिस समय यह घटना हुई, उस वक्त मृतक युवक खतरे से अनजान था. घटना के समय वह बार के अंदर मोबाइल पर कुछ चेक कर रहा था. उसकी नजर जब तक नकाबपोश बदमाश पर पड़ी, तब तक आरोपी उस पर गोली चला चुका था. वह मौके से भाग भी नहीं पाया. युवक गोली लगने के बाद संभलने की कोशिश करता है, लेकिन इसमें विफल रहने के बाद धड़ाम से जमीन पर गिर गया।
Advertisements