सरायकेला : सरायकेला जिले के राजनगर थाना अंतर्गत राजनगर- सरायकेला मार्ग पर नव प्राथमिक विद्यालय के समीप अनियंत्रित भारी वाहन की चपेट में आकर एक स्कूटी सवार शिक्षिका की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. महिला की पहचान उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोनारडीह की प्रिंसिपल मनीषा ग्रेस केंदलुना के रूप में हुई।
मिली जानकारी के मृतक शिक्षिका अपनी स्कूटी से वेट एंड हाइट मशीन लेने के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय जा रही थी इसी दौरान अनियंत्रित गाड़ी ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया जिससे शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई. उधर सूचना मिलते ही प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी वसुंधरा कुमारी दास एवं कई शिक्षक भी मौके पर पहुंचे।
शिक्षकों ने बताया कि जिला शिक्षा अधीक्षक के प्रताड़ना से अब तक तीन शिक्षकों की जान जा चुकी है. जिस शिक्षिका की आज जान गई है उन्हें अर्जेंट में बुलाया गया था, जबकि काफी बारिश हो रही थी. इसकी परवाह किए बगैर शिक्षिका डीएसई के बुलावे पर जिला जा रही थी. तभी यह घटना घटित हो गई. इससे शिक्षकों में काफी नाराजगी व्याप्त है. बताया कि जो सामान जिला से लेने के लिए बुलाया जा रहा था उसे प्रखंड में भी दिया जा सकता था, मगर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के उद्देश्य से शिक्षिका को जिला बुलाया गया था।
इधर राजनगर थाना प्रभारी अमीश कुमार भी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मृत शिक्षिका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया है. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने बताया कि शिक्षिका राजनगर में किराए के मकान में रहती थी. उधर घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जप्त कर लिया है. घटना के बाद ग्रामीणों में भी आक्रोश देखा गया. बताया जा रहा है कि आए दिन उक्त मार्ग पर भारी वाहनों के परिचालन से दुर्घटनाएं हो रही है. जिसपर ना तो प्रशासन की नजर है ना ही स्थानीय पुलिस की. घटना को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने दु:ख जताया है।
Advertisements

Advertisements

Advertisements

