जमशेदपुर : पोटका थाना अंतर्गत तुरी पेट्रोल पंप के समीप रविवार देर रात ट्रक व टेलर के बीच भीषण टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए, जबकि ट्रेलर चालक की मौके पर ही मौत हो गई. इस दुर्घटना में ट्रक का चालक भी बुरी तरह से घायल है, जिसका इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने मृत चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खाली ट्रेलर हाता से टाटा की ओर जा रहा था जो विपरीत दिशा से आ रहे लोड ट्रक से जा टकराया. इस दुर्घटना में दोनों वाहनों के चालक केबिन में ही फंस गए थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से दोनों को भारी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया. अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने ट्रेलर चालक को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस मृत चालक के बारे में जानकारी जुटा रही है. पुलिस के अनुसार ट्रक व ट्रेलर किनका है इस बारे में पता लगाया जा रहा है।
Advertisements

Advertisements

Advertisements

