DEOGHAR : झारखंड के देवघर (Deoghar) में सड़क दुर्घटना में एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे घायल हो गए. दरअसल, छात्रा स्कूटी से जा रही थी, तभी बस ने उसमें टक्कर मार दी. इस घटना के बाद लोगों ने तुरंत स्कूटी सवार बच्चों को अस्पताल पहुंचाया, जहां एक छात्रा की मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।
घटना नगर थाना क्षेत्र के कास्टर टाउन स्थित डीएवी स्कूल के समीप हुई. पुलिस की गाड़ी बच्चों को स्कूल छोड़कर लौट रही थी, उसी दौरान सामने से आ रही स्कूटी से टक्कर हो गई. इससे स्कूटी पर सवार बच्चे घायल हो गए. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार, बस में फंसकर स्कूटी कुछ दूर तक घिसटती रही. स्कूटी पर तीन बच्चे सवार थे, जो घायल हो गए. उन्हें आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया गया।
वहां इलाज के दौरान एक छात्रा की मौत हो गई. दो बच्चों की हालत गंभीर है. छात्रा के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मोहल्ले में मातम छाया हुआ है. मृतका 9वीं की छात्रा थी, जो नगर थाना के बड़ा बाजार में रहती थी. घटना की जानकारी मिलते ही बच्चों के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर बवाल किया।
Advertisements