जमशेदपुर : सरायकेला खरसावां जिले के गम्हरिया थाना अंतर्गत मुसरीकुदर में मंगलवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में अरका जैन कॉलेज के बीबीए पांचवें सेमेस्टर के छात्र रोहन महतो की मौत हो गई जबकि आदर्श शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों छात्र घाटशिला निवासी हैं और गम्हरिया में रहकर पढ़ाई कर रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार कॉलेज की छुट्टी के बाद दोनों छात्र बाइक से अपने रूम की तरफ लौट रहे थे. इसी दौरान मुसरीकुदर के पास उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना के तुरंत बाद कॉलेज स्टाफ ने दोनों को टीएमएच अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने रोहन महतो को मृत घोषित कर दिया जबकि आदर्श शर्मा का इलाज चल रहा है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Advertisements
