मध्यप्रदेश : राजधानी भोपाल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शादीशुदा महिला को उसके ससुराल वालों ने 16 साल से बंधक बना रखा था. शनिवार को मामले की शिकायत होने के बाद महिला को रेस्क्यू किया गया. महिला की हालत बेहद खराब होने की वजह से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. Narsinghpur महिला थाना प्रभारी शिल्पा कौरव ने बताया कि महिला थाना में किशन लाल साहू निवासी जिला नरसिंहपुर द्वारा आवेदन दिया गया था. जिसमें कहा गया था कि उनकी पुत्री रानू साहू का विवाह 2006 में किया गया था. वर्ष 2008 के बाद से उन्हें पुत्री के ससुराल वालों ने मिलने नहीं दिया. पुत्री के बेटे और बेटी को भी उससे दूर कर कहीं भेज दिया गया है।
ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ित किया जाने के बाद से उनकी पुत्री की हालत खराब होने के बारे में पड़ोसियों द्वारा खबर दी गई है. ऐसे में बेटी रानू का रेस्क्यू किया जाए व उसका इलाज करा के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. आवेदन प्राप्त होते ही मामलें से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया. उनके मार्गदर्शन में पीड़िता रानू को रेस्क्यू किया गया. पुलिस ने जब रानू को देखा तो उसकी हालत देखकर सब दंग रह गए. 16 सालों से कैद में रह रही रानू दुबली-पतली हो गई है. चमड़ी हड्डियों से चिपक गयी थी. रानू बोलने की स्थिति में नहीं थी और उसकी हालत बेहद गंभीर दिख रही थी. लिहाज़ा उसे इलाज के लिए परिजनों के साथ अस्पताल भेजा गया है।