जमशेदपुर : परसुडीह में सरेशाम युवक की गोली मारकर हत्या, दो महीने पहले जेल से आया था बाहर, घटनास्थल से चार खोखा और कारतूस बरामद।
सोमवार शाम परसुडीह थाना अंतर्गत गदरा मेन रोड में अंधाधुंध फायरिंग कर अपराधियों एक युवक की हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। परसुडीह अंबेडकर नगर निवासी लगभग 32 वर्षीय लोक नाथ ठाकुर उर्फ पुक्की 2 माह पूर्व चाकू बाजी मामले में जेल से छुटकर बाहर आया था।
Advertisements