मुंबई। “सीमा हैदर को वापस भेज दो…वरना 26/11 जैसे आतंकी हमले के लिए तैयार रहो” पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर जब से भारत आयी है, सीमा पार से धमकियों और चेतावनी का सिलसिला जारी है। ऐसा ही एक मामला मुंबई से आया है, जहां एक धमकी भरा कॉल आया है। कॉल में उत्तर प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया गया है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि ये कॉल असली है या फर्जी।
मंबई पुलिस ने बताया की कंट्रोल रूम में कॉल आया, जिसमें पुलिस को धमकी दी गई कि अगर युवती सीमा हैदर को पाकिस्तान नहीं लौटाया गया तो 26/11 जैसा हमला एक बार फिर भारत में होगा। अब मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि ये कॉल असली है या फर्जी। पुलिस कंट्रोल रूम को ऐसी कई फोन कॉल्स आती रहती हैं। पुलिस ने यह भी बताया कि फोन करने वाले ने 26/11 जैसे आतंकी हमले के लिए तैयार रहने की धमकी दी है।
पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को यूपी के नोएडा के रहने वाले सचिन मीणा से ऑनलाइन गेमिंग के दौरान प्यार हो गया था. जिसके बाद सीमा पाकिस्तान से भागकर नेपाल के रास्ते भारत आ गई थी. सीमा हैदर को भारत में अवैध रूप से रहने को लेकर गिरफ्तार भी किया गया था. नोएडा पुलिस ने इस मामले में सचिन को भी गिरफ्तार किया था. हालांकि दोनों को बाद में कोर्ट ने जमानत दे दी थी।
पाकिस्तान से भारत आई सीमा का कहना है कि उसे पाकिस्तान भेजने पर जान का खतरा है। बता दें सीमा के पहले पति ने भारत सरकार से उसे और उसके चारों बच्चों को वापस पाकिस्तान भेजने की अपील की थी। लेकिन सीमा का कहना है कि उसे पाकिस्तान भेजा गया तो उसकी वहां उसकी हत्या कर दी जाएगी। सीमा ने आगे कहा कि उसने अपनी मर्जी से हिंदू धर्म अपनाकर सचिन से शादी किया है।