कासगंज : यूपी के कासगंज जिले में पुलिस ने एक घर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान चार कॉलगर्ल और दो युवक को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया है। साथ ही इनके कब्जे से शराब की बोतलों के अलावा आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार जिस घर में पुलिस ने छापा मारा है वह किसी राजनीतिक दल की जिलाध्यक्ष का बताया जा रहा है। पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ करने में जुटी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि कई दिनों से एक घर में कुछ महिलाएं और पुरुष आ रहे हैं। यहां पर सेक्स रैकेट चल रहा है। घर में सेक्स रैकेट की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। छापेमारी को लेकर पुलिस ने तुरंत एक टीम गठित की। पुलिस ने सर्विलांस टीम सूचना पर पुलिसकर्मियों के साथ उक्त मकान पर पहुंची और छापा मार दिया। छापेमारी में पुलिस ने जब मकान का दरवाजा खुलवाया तो अंदर का नजारा देखकर शर्मसार होना पड़ गया। कमरे के अंदर चार महिलाएं और दो युवक बिना कपड़ों के मिले।
आपत्तिजनक हालत में देखकर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। कमरे पुलिस ने रुपये और शराब की बोतल के अलावा आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों की तलाश में पुलिस को कुछ मोबाइल मिले जिसमें आपत्तिजनक फोटो वीडियो भी पाए गए। सीओ सिटी अजीत सिंह ने बताया कि गांव से सूचना मिल रही थी की एक मकान में वेश्यावृत्ति का कार्य चल रहा है। इस सूचना पर सर्वेलेंस और कोतवाली पुलिस टीम ने संबंधित मकान पर छापा मारा। मौके से पकड़े गए लोगों से पूछताछ की गई है। गिरफ्तार लोगों के खिलाफ संबद्ध धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है। वहीं दूसरी ओर इस धंधे की प्रमुख महिला एक क्षेत्रीय राजनीतिक दल की जिलाध्यक्ष पद पर काबिज है।
Advertisements