“दिल्ली मेट्रो के बाद अब नोएडा में होली के दिन स्कूटर पर दो लड़कियों के अश्लील डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि सोशल मीडिया पर लोगों की शिकायत के बाद यूपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है”
#HoliCelebration@uptrafficpolice @Uppolice @dtptraffic
— Shiekh Mohd Aqib (@Mohd_Aqib9) March 25, 2024
गाड़ी नंबर – (UP16C – X0866)
बिना हेलमेट इए ड्राइविंग ट्रिपिंलिंग और स्टंट किया जा रहा है आपसे अनुरोध है इन लोगो पर करएवाही करें @zoo_bear @WasimAkramTyagi @007AliSohrab pic.twitter.com/FpJXzGWtfr
नोएडा : हाल ही में सोशल मीडिया पर दो लड़कियों का अश्लील वीडियो मेट्रो के अंदर से वायरल हुआ था। अभी उस वीडियो की जांच चल ही रही थी होली के मौके पर एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक युवक और दो लड़कियां दिख रही हैं। ये तीनों स्कूटी पर सवार हैं।
स्कूटी सवार दो युवतियों की ‘अश्लील हरकत….
ये दोनों लड़कियां और एक शख्स स्कूटी पर स्टंट कर रहे हैं। दोनों लड़कियां स्कूटी पर पीछे बैठकर अश्लील डांस कर रही थीं। दोनों लड़कियों ने एक दूसरे को क्रास लेग कर पकड़ रखा है। ये दोनों चलती स्कूटी पर एक दूसरे को चुंबन और आलिंगन कर रही हैं। बैकग्राउंड में अंग लगा ले गाना चल रहा है।
वीडियो वायरल होते ही 33 हजार का चालान….
ये वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अब चालान काटा है। सैकड़ों लोग ट्विटर पर इस वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं एक व्यक्ति ने लिखा कि होली के नाम पर अश्लीलता फैलाने वाली सुशील कन्याएं, दिल्ली मेट्रो का असर ग्रेटर नोएडा तक पहुंच गया, इसको नीचता की हद बोलेंगे या रील्स का भूत। एक अन्य ने लिखा कि ये दोनों लड़कियां ऐसी अश्लील हरकतें कर रही हैं, समाज में क्या संदेश जाएगा? बच्चे भी देखते हैं ये वीडियो।
स्कूटी पर बैठकर ही ‘अश्लील डांस’….
#HoliCelebration@uptrafficpolice @Uppolice @dtptraffic
— Shiekh Mohd Aqib (@Mohd_Aqib9) March 25, 2024
गाड़ी नंबर – (UP16C – X0866)
बिना हेलमेट इए ड्राइविंग ट्रिपिंलिंग और स्टंट किया जा रहा है आपसे अनुरोध है इन लोगो पर करएवाही करें @zoo_bear @WasimAkramTyagi @007AliSohrab pic.twitter.com/FpJXzGWtfr
गौरतलब है कि होली से पहले नोएडा पुलिस एडवायज़री जारी की थी जिसमें कहा गया था कि होली पर्व को धूमधाम से मनाते हुये यातायात नियमों व सडक अनुशासन का पालन करें तथा वाहन चलाते समय दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठायें, बिना हेलमेट लगाए दो पहिया वाहन ना चलाएं और दो पहिया वाहन पर स्टंट जिग-जैग ड्राइविंग ना करें।