Viral : भोजपुरी लोक गायिका ‘Neha Singh Rathore’ की तुलना पोर्न स्टार Mia Khalifa से की गई है। सोशल मीडिया पर किये पोस्ट पर नेहा सिंह राठौर ने तीखी नाराजगी जतायी है। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया है कि क्या वह देश की बेटी नहीं हैं? उन्होंने ये भी कहा है कि Kangana Ranaut वाले मुद्दे का जिक्र करते हुए भी तंज कसा है।
https://twitter.com/nehafolksinger/status/1772291497679106290/photo/1
दरअसल ट्विटर पर इस वक्त Mia Khalifa और ‘Neha Singh Rathore’ की तस्वीर को वायरल कर उनकी आपस में तुलना की जा रही है। मिया खलीफा एक पोर्न स्टार हैं जो एडल्ट फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। जबकि नेहा एक सम्मानित लोक गायिका हैं। ऐसे में नेहा ने एक पोस्ट शेयर कर दावा किया है कि भाजपा के लोग उनकी छवि को खराब कर रहे हैं।
‘Neha Singh Rathore’ ने एक शख्स का पोस्ट शेयर किया है, जिसमें मिया ख़लीफ़ा और उनकी तस्वीर को अगल-बगल लगा कर लिखा गया कि क्या ये चेहरा मिया ख़लीफ़ा से नहीं मिलता है. इसके बाद नेहा सिंह का गुस्सा भड़क उठा. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘क्या सिर्फ़ कंगना रनौत ही देश की बेटी हैं? भाजपा की मीडिया को सिर्फ़ उनका ही अपमान दिखता है? आज सुबह से ही पोर्नस्टार मिया ख़लीफ़ा के साथ मेरी फोटो लगाकर भाजपा की IT सेल और छुटभैये नेता ट्रेंड करवा रहे हैं और मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं, वो किसी ज्ञानी को नहीं दिखता ?
Advertisements