RANCHI : राजधानी रांची के BJP ऑफिस में आज अचानक आग लग गयी। बिल्डिंग के एक कमरे का AC धधक उठा। कैंपस धुआं-धुआं हो गया। आग लगने की फैली खबर के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी। वहां मौजूद BJP के कार्यकर्ताओं ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी। मिली सूचना पर दमकल की गाड़ी BJP ऑफिस पहुंची और आग पर काबू पाया। जिस वक्त बीजेपी दफ्तर में आग लगी, उस समय वहां प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत कई कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे। फिलहाल BJP दफ्तर में अब सब कुछ ठीक-ठाक है।
Advertisements